Ranchi: Jharkhand Political Crisis झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को लेकर एक दिन पहले से ही संशय का माहौल बना हुआ था और सभी यह मानकर चल रहे थे कि विधायकों को लेकर टीम आसपास के राज्यों के किसी रिसोर्ट में जाएगी। छत्तीसगढ़ को लेकर सर्वाधिक चर्चा थी कि सभी वहीं जाएंगे। झामुमो विधायक सुबह दस बजे से ही मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे लेकिन किसी ने इससे संबंधित बातों की पुष्टि नहीं की। कुछ ही देर बाद कांग्रेस विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और इस क्रम में विधायक दीपिका पांडेय सिंह की कार की डिक्की किसी कारण से खुल गई और फिर बैग और अन्य सामग्री दिखने लगे। इसके साथ ही विधायकों की तैयारियों की पोल खुलने लगी। विधायक कपड़ा और अन्य सामान लेकर आए थे ताकि कुछ दिन बाहर बिताना पड़े तो काम चल जाए। विधायकों के साथ कपड़ों का बैग तो था ही, ड्राइ फ्रूट्स और पानी के दर्जनों बोतल मौजूद थे जिससे तैयारियों की जानकारी मिलने लगी.
दोपहर दो बजे सीएम आवास से निकला काफिला
दोपहर 1.40 बजे मुख्यमंत्री आवास के वैकल्पिक दरवाजे पर तीन बसें आकर लगीं और इसके साथ ही यह तय हो गया कि बसों से विधायकों का काफिला कहीं और रवाना होगा। दो बजे बसों का काफिला निकला और पीछे-पीछे प्रशासनिक पदाधिकारियों की गाड़ियों को काफिला निकला। इसके साथ ही पत्रकारों ने भी अपने-अपने वाहनों से पीछा शुरू कर दिया। कभी लगे कि वाहनों के साथ लोग एयरपोर्ट की ओर जा रहे हैं तो कभी रायपुर का रुख करने की बात सामने आई लेकिन आखिरकार बसें लतरातू डैम की ओर रवाना हुईं.
सत्तापक्ष के कुल सात विधायक नहीं आए
कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी कोलकाता में हैं। प्रदीप यादव बीमार हैं। वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, लेकिन सैर-सपाटे पर नहीं गए। ममता देवी, चमरा लिंडा और सविता महतो बीमार हैं.
जानिए, कौन विधायक कितने बजे पहुंचा
- सुबह 11 बजे : कांग्रेस विधायक अनूप सिंह सीएम आवास पहुंचे।
- सुबह 11.05 बजे : मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे।
- सुबह 11.14 बजे : जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सीएम हाउस पहुंचे।
- सुबह 11:30 बजे : मंत्री बादल पत्रलेख और रामेश्वर उरांव सीएम हाउस पहुंचे।
- सुबह 11.50 बजे : कांग्रेस के मनिका विधायक रामचंद्र सिंह का काफिला सीएम हाउस पहुंचे।
- दोपहर 12.00 बजे : विधायक दीपिका सिंह पांडे, मंत्री जोबा माझी, चंपई सोरेन सीएम हाउस पहुंचे।
- दोपहर 12.28 बजे : मंत्री हफीजुल हसन भी सीएम हाउस पहुंचे।
- दोपहर 12.35 बजे : विधायक प्रदीप यादव भी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास।
- दोपहर 01.07 बजे : मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन का काफिला सीएम हाउस पहुंचा।
- दोपहर 01.25 बजे : कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी पहुंची सीएम हाउस।
- दोपहर 01.45 बजे : मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे सीएम हाउस।
- दोपहर 02.00 बजे : सीएम हाउस से सारे विधायक लग्जरी बसों पर बैठकर निकले।
- पूरे दिन विधायकों ने बातचीत करने से परहेज किया। कुछ चुनिंदा लोगों से ही बातचीत की। इस दौरान कई विधायकों ने अपने मोबाइल को बंद ही रखा। कुछ विधायक अपने परिजनों और खास लोगों से बात करते भी दिखे। सत्ता पक्ष के लिए विधायकों को संभालने की चुनौती का पहला दिन कुल मिलाकर सफल रहा। इन विधायकों को अभी भी फोन से दूर रहने का परामर्श दिया गया है। विधायकों के साथ सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा खुफिया विभाग के कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
0 Comments