Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Jharkhand News: केंद्रीय लोकपाल में अपने Advocate के माध्यम से जवाब दाखिल करेंगे सांसद शिबू सोरेन



Ranchi: केंद्रीय लोकपाल में JMM सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन गुरुवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से आय से अधिक संपत्ति मामले पर नोटिस देंगे. गुरुजी को 25 अगस्त को केंद्रीय लोकपाल की तीन सदस्य पीठ के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत करना था. केंद्रीय लोकपाल में गुरूजी के खिलाफ पांच अगस्त 2020 को शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें शिबू सोरेन और उनके परिवार द्वारा कथित तौर पर गैर कानूनी साधनों के जरिए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया था.

 शिकायत में यह भी कहा गया था कि सोरेन परिवार ने झारखंड में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्ट तरीके से व्यापसायिक और आवासीय संपत्तियां अर्जित की है. लोकपाल की ओर से यह नोटिस जस्टिस अभिलाषा कुमारी (न्यायिक सदस्य) और तीन सदस्यों की पीठ जिसमें महेंद्र सिंह और इंद्रजीत पी गौतम की बेंच शामिल है ने चार अगस्त को सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया था. इसमें लोकपाल अधिनियम की धारा 20 (3) के तहत शिबू सोरेन को पेश होने का नोटिस दिया गया था.

Post a Comment

0 Comments