Ranchi: कोरोना का कहर राजधानी समेत पूरे राज्य में कम हो गया है. अब राज्य के 5 जिलों में मरीजों की संख्या ज्यादा है. उसमें ईस्ट सिंहभूम में 76, रांची 52, लोहरदगा 33, रामगढ़ 33 और बोकारो में 23 एक्टिव मरीज बचे है. बाकी के जिलों की बात करे तो वहां अब मरीजों की संख्या नहीं के बराबर है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 307 हो गई है. मरीजों की संख्या घटने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. लेकिन लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. साथ ही कहा गया है कि कोरोना कमजोर भले हुआ है पर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसलिए बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करे.
5 जिलों में कोई मरीज नहीं
जामताड़ा, खूंटी, पाकुड़, साहेबगंज, वेस्ट सिंहभूम में फिलहाल कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. 24 घंटों में 43 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि 73 लोग कोरोना से रिकवर हुए है. ग्रोथ रेट की बात करें तो झारखंड में अब 7 दिन की ग्रोत रेट 0.01 परसेंट हो गई है. वहीं रिकवरी रेट लंबे समय बाद 98.72 परसेंट पर पहुंच गया है.
इन जिलों में मरीज
• रांची 53• बोकारो 23
• चतरा 2
• देवघर 10
• धनबाद 8
• दुमका 1
• ईस्ट सिंहभूम 76
• गढ़वा 9
• गिरिडीह 2
• गोड्डा 1
• गुमला 1
• हजारीबाग 9
• कोडरमा 10
• लातेहार 19
• लोहरदगा 33
• पलामू 16
• रामगढ़ 33
• सरायकेला 1
Total= 307
2 Comments
🤕
ReplyDeleteAgge maiyya itna korona
ReplyDelete