Hot Posts

6/recent/ticker-posts

India के सबसे अमीर आदमी अम्बानी को पछाड़ा अडानी, जाने हर दिन कितने रुपये की करते हैं कमाई

 


Adani group के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर आदमी (Asia Richest Person) बन गए हैं. गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन (Mukesh Ambani) को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की. मालूम हो कि लंबे समय से मुकेश अंबानी पहले स्थान पर बने हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2020 के बाद से अडानी की कुल संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है. 18 मार्च 2020 को उनकी कुल संपत्ति 4.91 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 20 महीनों में अडानी की कुल संपत्ति में 1808 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई. अगर रकम में बात की जाए तो यह लगभग 83.89 बिलियन अमरीकी डॉलर है. वहीं, इसी अवधि में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 250 फीसदी यानी 54.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.

अडानी एंटरप्राइजेज 2.94 फीसदी बढ़कर 1757.70 रुपये पर था. वहीं, अदानी पोर्ट्स 4.87 फीसदी बढ़कर 764.75 रुपये पर पहुंच गया. अडानी ट्रांसमिशन 0.50 फीसदी बढ़कर 1,950.75 रुपये हो गया, जबकि अडानी पावर के शेयर भी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 106.25 रुपये पर पहुंच गए.

Post a Comment

0 Comments