मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं. एक बोतल पानी की कीमत 60 हजार डॉलर यानी करीब 40 लाख भारतिय रुपये है! नीता अपनी सेहत को तरोताजा रखने के लिए जो पानी पीती हैं, उसे 'एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो ए मोदिग्लिआनी' कहते हैं. मैंने नीचे दी गई तस्वीर के दाईं ओर उस पानी की बोतल की तस्वीर भी दी है. यह दुनिया के सबसे महंगे पानी में से एक है. बोतलबंद पानी फ्रांस और फिजी से आता है. दावा किया जाता है कि इस पानी में सोने की राख है. पानी की एक बोतल में 5 ग्राम सोने की राख होती है, जो मानव शरीर के लिए बहुत ही सेहतमंद होती है. नीता अंबानी के बोतलबंद पानी की कीमत 44 लाख रुपए! नीता अंबानी एक बार में पी लेती हैं लाखों का पानी! और भी कारण हैं। सिर्फ पानी ही नहीं, बोतल की कीमत भी इतनी ज्यादा है. 2010 में, Aqua de Cristalo Tributo a Modigliani को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल का नाम दिया गया था. बोतल को फर्नांडो अल्तामिरानो ने डिजाइन किया था. बोतल चमड़े के मामले में है. इस brand की सबसे सस्ती बोतल की कीमत 22,000 रुपये है.
0 Comments